मेरठः राज्य के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने शनिवार को हवाई पट्टी परतापुर पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि मेरठ को प्रदेश की राजधानी से हवाई मार्ग से जोड़ा जाएगा. इससे यहां के उद्यमियों, व्यापारियों, अधिकारियों और आम आदमी को सहूलियत होगी. उन्होंने कहा कि हवाई पट्टी के कार्यों में आने वाली हर बाधा को दूर किया जाएगा.
कनेक्टिविटी योजना
नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालय व महत्वपूर्ण जनपदों को प्रदेश की राजधानी, अन्य जनपदों, देश की राजधानी व बड़े शहरों से जोड़ना प्रधानमंत्री की प्राथमिकताओं में शामिल है. यह रीजनल कनेक्टिविटी योजना है. उन्होंने कहा कि सब उड़ें, सब जुड़ें, उड़ें देश का हर नागरिक. हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज की यात्रा कर सके. हम इस स्तर पर प्रदेश को आगे ले जाना चाहते हैं और इसके प्रयास किए जा रहे हैं.
हवाई अड्डे दोगुने
नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हवाई अड्डों की संख्या दोगुनी हो गई है. हवाई पैसेन्जरों की संख्या में भी उत्तरोतर वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 17 एयरपोर्ट बनकर तैयार हो रहे हैं .उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया के अधिकारियों से कुछ बिन्दुओं पर आख्या मांगी गई है.
साथ ही नागरिक उड्डयन मंत्री ने बताया कि मेरठ से 19 सीटर प्लेन चलाने के प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही एटीआर-75 के संचालन के लिए बीएफआर पद्धति से विभागीय अधिकारियों को परस्पर समन्वय कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. परतापुर में डॉ. भीमराव अम्बेडकर हवाई पट्टी के विस्तारीकरण का कार्य शासन व सरकार की प्राथमिकताओ में है. साथ ही उड्डयन मंत्री ने एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह पराग डेयरी के विस्तारीकरण के लिए उनको जल्द से जल्द एनओसी उपलब्ध कराए.
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर विशेष सचिव नागरिक उड्डयन विभाग सुरेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी के. बालाजी, सचिव एमडीए प्रवीणा अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त सुभाष चन्द्र प्रजापति, एसडीएम सदर संदीप भागिया सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे.