मेरठ: देशभर में जारी लॉकडाउन से सभी घर में कैद हो गए हैं. वहीं कुछ बच्चों ने इस समय का सदुपयोग करने की ठान ली है. बच्चे घर के अंदर रहकर ही कुछ न कुछ एक्टिविटी कर रहे हैं. ऐसे ही कुछ बच्चे हैं जो घर में बैठकर गरमी से पक्षियों को बचाने के लिए घोसले बना रहे हैं.
जिले में बच्चे घर पर बैठकर अपने समय का सदुपयोग कर रहे हैं. बच्चे घर में बैठकर पक्षियों के लिए घोसले बना रहे हैं. प्रगति विज्ञान संस्था से जुड़े आशीष गोले और उसकी बहन ऐश्वर्या गोले ने मिलकर गौरैया का आशियाना तैयार किया. इस आशियाने को उन्होंने अपने घर की छत के पास ही लगा दिया और उसमें गौरैया के खाने के लिए दाने और पीने के लिए पानी भी रख दिया है.
इसी तरह माधोपुरम के सेक्टर-3 की रहने वाली सिमरन और उसके दो भाइयों ने भी गौरैया का घोसला तैयार किया है. शास्त्रीनगर की रहने वाली मानवी और युगांक ने भी अपने घर पर ही पुराने वस्तुओं को इकट्ठा कर गौरैया का आशियाना तैयार किया है.