मेरठ: जिले में थाना परतापुर थाना क्षेत्र के 'मैटरनिटी हॉस्पिटल' के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते एक नवजात शिशु की मौत हो गई. पंचवटी रोड पर 'मैटरनिटी हॉस्पिटल' में देर रात एक बच्चे की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि देर रात बच्चे को जब प्रॉब्लम हुई तो उन्होंने नर्स से डॉक्टर को बुलाने के लिए कहा, जिसके बाद नर्स ने कहा कि डॉक्टर पेशेंट को सुबह देखेंगे, जिससे बच्चे उपचार नहीं मिल पाया. इलाज न होने से बच्चे की मौत हो गई,.
मेरठ में डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप, नवजात शिशु की मौत - Action against doctors
मेरठ में डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते एक नवजात शिशु की मौत हो गई. बच्चे के नाराज परिजनों ने हॉस्पिटल के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.
मेरठ में डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप
परिजनों को पता लगा कि बच्चे की मौत हो गई उनका गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया. नाराज परिजनों ने 'मैटरनिटी हॉस्पिटल' के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. परिजनों ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी और हॉस्पिटल के डॉक्टरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.