उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: प्रसव के दौरान बच्चे की मौत, प्राइवेट अस्पताल पर लापरवाही का आरोप

यूपी के मेरठ में प्रसव के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि डिलीवरी अस्पताल में तैनात एक आया से करा दी गई. इसी लापरवाही के चलते बच्चे की मौत हो गई.

etv bharat
सीएमओ.

By

Published : Sep 9, 2020, 4:10 PM IST

मेरठ: जिले में जोहर अस्पताल में प्रसव के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि डिलीवरी अस्पताल में तैनात एक आया से करा दी गई. इसी लापरवाही के चलते बच्चे की मौत हो गई. मृतक की नानी उसे गोद में लेकर चौराहे पर दर-दर इंसाफ की मांग कर रही है.

मामले की जानकारी देती मृतक की नानी.

मामला मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहां एक एक महिला को प्रसव के लिएजोहर नाम के अस्पताल में ले जाया गया था. महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि उसकी डिलीवरी अस्पताल में तैनात एक आया से करा दी गई, जिसके बाद लापरवाही के चलते बच्चे की मौत हो गई.

मृत बच्चे की नानी इंसाफ के लिए उसे लेकर दर-दर भटक रही है. मृतक बच्चे की नानी का कहना है कि उसकी बेटी अभी भी अस्पताल में भर्ती है. अस्पताल वाले उसकी बेटी को छोड़ने के एवज में 20 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं. सीएमओ ने जांच की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस को इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details