उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से हड़कंप, प्रमुख सचिव चिकित्सा रजनीश दुबे पहुंचे मेरठ

मेरठ में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में खुद प्रमुख सचिव चिकित्सा रजनीश दुबे ने स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों जायजा लिया. इस दौरान पुलिस लाइन के कम्युनिटी किचन का भी निरीक्षण किया.

By

Published : Apr 1, 2020, 8:03 AM IST

meerut news
रजनीश दुबे पहुंचे मेरठ

मेरठः जिले में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में अब मरीजों की संख्या 19 पहुंच गई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का जायजा लेने खुद प्रमुख सचिव चिकित्सा रजनीश दुबे मेरठ पहुंचे.

बता दें कि जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के केस के बाद लखनऊ तक हड़कंप मच गया है. खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मेरठ आ रहे थे, लेकिन सरकारी कारणों से उन्हें लखनऊ वापस जाना पड़ा. इसके बाद खुद प्रमुख सचिव चिकित्सा मेरठ पहुंच गए और पुलिस लाइन के कम्युनिटी किचन का भी जायजा लिया.

प्रमुख सचिव चिकित्सा रजनीश दुबे ने महिला पुलिसकर्मी द्वारा बनाए जा रहे मास्क के काम को भी सराहा. हालांकि जब मीडिया ने उनसे कोविड-19 पर प्रशासनिक लापरवाही का सवाल पूछा तो वह चुप्पी साधते हुए अपनी गाड़ी से रवाना हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details