मेरठः जिले में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में अब मरीजों की संख्या 19 पहुंच गई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का जायजा लेने खुद प्रमुख सचिव चिकित्सा रजनीश दुबे मेरठ पहुंचे.
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से हड़कंप, प्रमुख सचिव चिकित्सा रजनीश दुबे पहुंचे मेरठ - corona virus outbreak in india
मेरठ में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में खुद प्रमुख सचिव चिकित्सा रजनीश दुबे ने स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों जायजा लिया. इस दौरान पुलिस लाइन के कम्युनिटी किचन का भी निरीक्षण किया.
बता दें कि जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के केस के बाद लखनऊ तक हड़कंप मच गया है. खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मेरठ आ रहे थे, लेकिन सरकारी कारणों से उन्हें लखनऊ वापस जाना पड़ा. इसके बाद खुद प्रमुख सचिव चिकित्सा मेरठ पहुंच गए और पुलिस लाइन के कम्युनिटी किचन का भी जायजा लिया.
प्रमुख सचिव चिकित्सा रजनीश दुबे ने महिला पुलिसकर्मी द्वारा बनाए जा रहे मास्क के काम को भी सराहा. हालांकि जब मीडिया ने उनसे कोविड-19 पर प्रशासनिक लापरवाही का सवाल पूछा तो वह चुप्पी साधते हुए अपनी गाड़ी से रवाना हो गए.