मेरठ:जनपद में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (CCSU) की तरफ से शुक्रवार को प्रोफेशनल कोर्सेज की परीक्षाओं को लेकर प्रोग्राम जारी कर दिया गया है. सीसीएसयू और उससे सम्बद्ध सभी कॉलेजों में 13 जुलाई से प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों की सम-सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.
दरअसल, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर और संबद्ध कालेजों में संचालित सभी प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों की परीक्षा को लेकर स्टूडेंट्स काफी समय से परीक्षा आयोजित कराने की मांग उठाते आ रहे थे. इसी के चलते विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं के आयोजन को लेकर डेट शीट जारी कर दी है. इसमें बीबीए, बीसीए, बीएएलएलबी पांच वर्षीय, बीजेएमसी, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीपीईएस, एमजेएमसी, एमएससी बायोटेक्नोलाजी, एमएससी बायो केमिस्ट्री, माइक्रोबायोलाजी, बायोइनफार्मेटिक्स, बीटेक, एमबीए, उमपीईएस, एमएड, एमपीएड, बीए-बीएड, बीपीएड आदि विषय शामिल हैं,