मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और पंडित दीनदयाल उपाध्याय शोध पीठ के तत्वाधान में चल रही ई-कार्यशाला में 11वें दिन ‘कोविड-19 के साथ जीवन स्वावलंबी भारत की रूपरेखा’ विषय पर व्याख्यान हुआ. जिसमे वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे. बता दें कि प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता प्रोफेसर प्रकाश सिंह और द्वितीय सत्र के मुख्य वक्ता प्रोफेसर आरपी द्विवेदी रहे. वहीं ई-कार्यशाला के संयोजक डॉ राजेंद्र कुमार पांडेय रहे, जबकि मंच संचालन भानु प्रताप ने किया.
भारतीय जीवन शैली को अपनाने की जरूरत
प्रोफेसर प्रकाश सिंह ने कहा कि भारत प्राचीन समय से ही स्वावलंबी और आत्मनिर्भर रहा है. बस वर्तमान समय के संदर्भ में हमें अपनी संस्कृति, ज्ञान, परंपरा और भारतीय जीवन शैली को अपनाने की आवश्यकता है. साथ ही कहा कि हमें अपनी ज्ञान, चिंतन और परंपरा पर अनुसंधान और अध्ययन करने की आवश्यकता है.