मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय व उससे सम्बद्ध तमाम कालेजों में 10 नवंबर यानी बुधवार को होने वाली परीक्षा तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी गई है. विश्वविद्यालय की तरफ से इस बारे में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों को भी सूचना जारी कर दी गयी है.
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय एंव उससे सम्बद्ध कॉलेजों में दस नवम्बर को होने वाली परीक्षा को विश्वविद्यालय की तरफ से स्थगित कर दिया गया है. इतना ही नहीं इस बारे में तमाम सम्बद्ध कालेजों को भी अवगत करा दिया गया है ताकि भृम की स्थिति उतपन्न न हो.
यानी अब बुधवार को होने वाली परीक्षा बाद में आयोजित की जाएगी. विश्वविद्यालय की तरफ से जानकारी ये भी दी गई है कि 27 नवम्बर को पूर्व में जो समय व पाली परीक्षा का समय तय है उसी समय परीक्षा होगी. 27 नवम्बर को अब परीक्षा का आयोजन पूर्ववत किया जाएगा.
इसे भी पढ़ेःचौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में अंग्रेजी के छात्र भी पढ़ेंगे कबीर के दोहे और अंबेडकर की स्पीच
बीएससी एजी कोड D-0008 एनवायरमेंटल स्टडीज की परीक्षा अब तीन दिसम्बर को पूर्व के समय पर आयोजित कराई जाएगी. परीक्षा के स्थगित किये जाने के पीछे की वजह प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का मेरठ में 11 नवम्बर को मेरठ के कृषि विश्वविद्यालय में होने वाले कार्यक्रम को माना जा रहा है.