मेरठ: बाजार से लौट रही महिला से लूटी चेन, सीसीटीवी में कैद वारदात - यूपी पुलिस
आए दिन बाइकर्स गैंग लूट और छिनौती की घटनाओं को अंजाम दे रहा है. सदर बाजार थाना क्षेत्र में बाइकर्स गैंग ने शॉपिंग करके घर लौट रही महिला से चेन लूट ली. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
बाइकर्स गैंग ने महिला से लूटी चेन.
मेरठ: जिले में बाइकर्स गैंग का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. सभी लोग बाइकर्स गैंग से सहमे हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस से बेखौफ इस गैंग के बदमाश एक के बाद एक लगातार कई लूट और छिनौती की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. जिले में बाइकर्स गैंग ने महिला की चेन लूट ली. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.
- बाइकर्स गैंग का मेरठ शहर में आतंक फैला हुआ है.
- वारदात को सदर बाजार थाना क्षेत्र के गंगा प्लाजा के पास अंजाम दिया गया है.
- लुटेरों ने शॉपिंग करके घर लौट रही महिला से चेन लूटने की वारदात को अंजाम दिया है.
- वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहे.
- हालांकि ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
- पीड़िता सदर टंकी मोहल्ले की रहने वाली हैं.