मेरठ: चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर एनके तनेजा ने एनएसएस अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो कोरोना वायरस महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करें.
कुलपति ने एनएसएस अधिकारियों को दिए निर्देश कुलपति प्रोफेसर एनके तनेजा ने एनएसएस अधिकारियों से कहा कि प्रदेश की विभिन्न यूनिवर्सिटियों के मुकाबले चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या अधिक हो सकती है.
कुलपति ने एनएसएस अधिकारियों को दिए निर्देश आयुष मंत्रालय ने जारी की गाइड लाइन
कुलपति प्रोफेसर एनके तनेजा ने कहा कि केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय ने गाइड लाइन जारी की है. उसके पालन के लिए लोगों को जागरूक करें और गाइड लाइन का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें. कुलपति ने अभी तक किए जा रहे एनएसएस स्वयंसेवकों के कार्य की प्रशंसा की.
कुलपति ने एनएसएस अधिकारियों को दिए निर्देश 26 हजार मॉस्क का किया गया वितरणडीजे काॅलेज बडौंत के प्राचार्य डाॅक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रशासन की मदद करते हुए एनएसएस स्वयंसेवकों ने खुद से बनाए गए 26 हजार मॉस्क वितरित किए हैं. वहीं जिले में आरोग्य सेतु ऐप करीब 60 हजार लोगों को डाउनलोड कराया जा चुका है.
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर जिले से 100 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया है. यूनिवर्सिटी क्षेत्र के हर जिले में पांच काउंसलर भी बनाए गए हैं, जो लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं.
योग के बारे में करें जागरूक
कुलपति प्रोफेसर एनके तनेजा ने बैठक के दौरान कहा कि एनएसएस कार्यकर्ता लोगों को जागरूक करने की बात की. आयुष मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार योग, प्रणायाम, प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धति में शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए लोगों को उपचारों के बारे में जानकारी दें. इसमें तुलसी, हल्दी, अदरक, काली मिर्च आदि का प्रयोग करने के बारे में जानकारी दी गई है.