उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: लॉकडाउन में डिप्रेशन दूर करने के लिए चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर - कोरोना वायरस ताजा खबर

यूपी के मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान विभाग के शिक्षकों ने मनोवैज्ञानिक परामर्श केन्द्र स्थापित किया गया है. लॉकडाउन के दौरान में घर पर खाली बैठे लोग मानसिक तनाव के भी शिकार हो रहे हैं. इसको देखते हुए मनोवैज्ञानिक परामर्श केन्द्र स्थापित किया गया है. इसके लिए सीसीएस यूनिवर्सिटी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए है.

लॉकडाउन में डिप्रेशन दूर करने के लिए CCSU ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर.
लॉकडाउन में डिप्रेशन दूर करने के लिए CCSU ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर.

By

Published : Apr 11, 2020, 10:15 PM IST

मेरठ:कोरोना वायरस के प्रसार की रोक-थाम के लिए लागू लॉकडाउन में घर पर खाली बैठे लोग मानसिक तनाव के भी शिकार हो रहे हैं. ऐसे में मनोवैज्ञानिक समस्याओं के निदान के लिए चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान विभाग के शिक्षकों द्वारा मनोवैज्ञानिक परामर्श केन्द्र स्थापित किया गया है.

लॉकडाउन में डिप्रेशन दूर करने के लिए CCSU ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर.

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान विभाग के शिक्षकों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान घर में खाली बैठने से रहने से यदि कोई तनाव, चिन्ता, अकेलेपन, अवसाद या आत्मघाती विचारों का सामना कर रहा है तो वह परामर्श केंद्र पर अपनी समस्या बताकर परामर्श ले सकता है. परामर्श केंद पर लॉकडाउन के दौरान की अवधि में सकारात्मक जीवनशैली के विकल्पों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें-इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किया बदलाव, अब फोन की जगह वेबसाइट से दर्ज किए जाएंगे मुकदमें

चौधरी चरण सिंह वि​श्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार इस परामर्श केंद्र के दिये गए हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से न केवल विश्वविद्यालय व उससे संबद्व महाविद्यालयों के शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों और छात्र छात्राएं परामर्श ले सकते हैं. बल्कि आम जनता भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेगा. मनोविज्ञान विभाग के शिक्षकों का मानना है कि कोरोना वायरस के विरूद्व इस विश्वव्यापी युद्व में अपने आप को मानसिक रूप से सुदृढ़ रखना बेहद जरूरी है.

लॉकडाउन में डिप्रेशन दूर करने के लिए CCSU ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर.
इन नंबरों पर दिये गए समय के अनुसार लें परामर्श
नाम समय फोन नम्बर
अल्पना अग्रवाल सुबह 09ः00 से 11:00 पूर्वाह्न 9897012120
स्नेह लता जैसवाल सुबह 09ः00 से 11:00 पूर्वाह्न 8146396208
भावना तुशीर 03ः00 से 05ः00 शाम 9760951529
संजय कुमार 04ः00 से 06ः00 शाम 8899333777
विशाखा चौधरी 04ः00 से 06ः00 शाम 9568304395

ABOUT THE AUTHOR

...view details