मेरठ : CBSE 10वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है. इस साल 10वीं की परीक्षा में 18 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया. वहीं परीक्षा में 91.1 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.
CBSE RESULT: 10वीं में भी कायम रहा यूपी का दबदबा, मेरठ के वत्सल ने देश में किया टॉप - मेरठ न्यूज
CBSE ने 10वीं का रिजल्ट घेषित कर दिया है. इंटर मीडिएट में अपनी सफलता का परचम लहराने के बाद 10वीं में भी यूपी का दबदबा कायम रहा. मेरठ के वत्सल ने पूरे भारत में 99.8 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है.
सीबीएसई दसवीं का रिजल्ट हुआ घोषित.
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट की खास बातें
- 18 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में लिया था भाग.
- 91.1 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए उत्तीर्ण.
- मेरठ के वत्सल ने पूरे भारत में 99.8 प्रतिशत अंक के साथ किया टॉप.
- वत्सल दीवान पब्लिक स्कूल के छात्र थे.
हमेशा एनसीआरटी पर फोकस किया और सोशल मीडिया से हर वक्त दूर रहे. 12वीं के बाद आईआईटी में जाना लक्ष्य है. इसके बाद उन्होंने टीचर्स का भी धन्यवाद किया.
वत्सल, टॉपर
Last Updated : May 6, 2019, 8:27 PM IST