मेरठ : सीबीआई की टीम ने गुरुवार को कैंट बोर्ड के ऑफिस में छापेमारी की. जैसे ही कैंट बोर्ड ऑफिस में सीबीआई की टीम पहुंची कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई. बताया जा रहा है कि टीम में एक दर्जन अधिकारी शामिल रहे. छानबीन देर शाम तक चलती रही. कैंट बोर्ड के अफसरों से पूछताछ की गई. बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम ने फाइलों को खंगाला और कई कंप्यूटर अपने कब्जे में भी ले लिए. इस कार्रवाई को घूस मांगने से जुड़ी एक शिकायत से जोड़कर देखा जा रहा है.
सफाई विभाग में दरवाजा बंद कर की छानबीन
सीबीआई की टीम ने दफ्तर खुलते ही कैंट बोर्ड के ऑफिस में छापेमारी की. जैसे ही टीम वहां अफरातफरी मच गई. सफाई अनुभाग के सफाई अधीक्षक वीके त्यागी, योगेश यादव, अभिषेक और कई अन्य इस दौरान नदारद रहे. यह बड़ी कार्रवाई स्वास्थ्य एवं सफाई अनुभाग में ही हुई है. सीबीआई की टीम ने दो अफसरों के कंप्यूटर अपने कब्जे में लिए हैं. जांच पड़ताल के दौरान सीबीआई अफसरों ने सफाई विभाग में प्रवेश करते ही दरवाजा बंद कर लिया. मीडिया ने बात करने की कोशिश की तो कुछ बताने से इंकार कर दिया.