उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में 100 करोड़ के फर्जी लोन मामले में CBI का एक साथ चार जगहों पर छापा, खंगाले गए दस्तावेज - मेरठ में सीबीआई का छापा

मुख्य आरोपी राजस्नेह ऑटोमोबाइल के मालिक अशोक जैन के घर भी CBI ने छापा मारा. सीबीआई की इस कार्रवाई से शहर में हड़कंप मचा रहा. इस दौरान स्थानीय पुलिस भी वहां मौजूद रही.

मेरठ में 100 करोड़ के फर्जी लोन मामले में CBI का एक साथ चार जगहों पर छापा
मेरठ में 100 करोड़ के फर्जी लोन मामले में CBI का एक साथ चार जगहों पर छापा

By

Published : Sep 3, 2021, 1:10 PM IST

Updated : Sep 3, 2021, 1:26 PM IST

मेरठ :फर्जी कागजात के आधार पर करीब 100 करोड़ के लोन धोखाधड़ी मामले में शुक्रवार सुबह CBI टीम ने शहर के चार अलग-अलग जगहों पर छापा मारा.

इस दौरान मुख्य आरोपी राजस्नेह ऑटोमोबाइल के मालिक अशोक जैन के घर भी CBI ने जरूरी कागजात खंगाले. सीबीआई की इस कार्रवाई से शहर में हड़कंप मचा रहा. इस दौरान स्थानीय पुलिस भी वहां मौजूद रही.

बताया जाता है कि अपनी बकाया रकम के लिए संबंधित बैंक भी कार्रवाई कर चुका है. सीबीआई की टीम काफी देर तक सभी निदेशकों के घर पर कागजात खंगालने में जुटी रही.

यह भी पढ़ें :शादी करने का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबध, अब वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कर रहा ब्लैकमेल

इस दौरान राजस्नेह ऑटोमोबाइल के निदेशक अशोक जैन के आवास सूर्य प्लेस, मनोज गुप्ता के आवास सदर बाजार और अनिल जैन के वर्तमान फ्लोर मिल समेत अशोक जैन के पुराने आवास प्रेमपुरी पर सीबीआई की छापेमारी सुबह से जारी रही.

मेरठ में 100 करोड़ के फर्जी लोन मामले में CBI का एक साथ चार जगहों पर छापा

बताया जाता है कि राज स्नेह फर्म ने करोड़ों का लोन फर्जी कागजों पर लिया हुआ है. इसे लेकर ही सीबीआइ ने यह छापा मारा. सीबीआई की टीम निदेशकों के घर से कागजात खंगालती दिखी.

CBI की इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी मौजूद रहा. इस दौरान आसपास का एरिया भी सील कर दिया गया. यह छापेमारी दोपहर तक चलती रही. CBI अधिकारियों ने शाम तक इस कार्रवाई की डिटेल साझा करने की बात कही.

Last Updated : Sep 3, 2021, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details