उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: 5 हजार का इनामी गो तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल - मेरठ समाचार

यूपी के मेरठ में पुलिस ने गो तस्कर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह बदमाश जनपद अलीगढ़ में पांच हजार रुपये का इनामी है.

etv bharat
पुलिस मुठभेड़

By

Published : Jan 30, 2020, 6:30 AM IST

मेरठ: जिले की थाना किठौर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जंगल में की जा रही गोकशी रोकने के लिए छापा मारा, जिस पर वहां मौजूद गो तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में पांच हजार का एक इनामी बदमाश आसिफ घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है.

गोली लगने से घायल बदमाश.

मुठभेड़ में गो तस्कर घायल

  • मेरठ के थाना किठौर की घटना है.
  • मुखबिर से मिला सूचना के आधार पर पुलिस ने माछरा गांव में गोकशी रोकने के लिए छापा मारा.
  • पुलिस ने मौके पर दो बदमाशों को देखकर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया.
  • गो तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.
  • जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाशों पर फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया.
  • घायल बदमाश का नाम आसिफ है, जो कास्थबढ़ा थाना किठौर का रहने वाला है.
  • पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
  • गिरफ्तार आरोपी जनपद अलीगढ़ में पांच हजार रुपये का इनामी है.
  • आरोपी के पास से एक तमंचा 315 बोर और गोकशी करने वाले उपकरण बरामद​ किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें -गाजियाबाद के लोनी में युवक की गोली मारकर हत्या, FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details