उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर मुकदमा दर्ज - 12 hot spot in meerut

मेरठ के 12 हॉट स्पॉट को सील करने के बाद पुलिस पहले से ज्यादा एक्टिव मोड में नजर आई. जिन इलाकों को सील किया गया है उन इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है जिसके बाद जो लोग लॉक डॉउन का पालन नहीं कर रहे हैं उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है.

मेरठ में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर मुकदमा दर्ज
मेरठ में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर मुकदमा दर्ज

By

Published : Apr 9, 2020, 10:43 PM IST

मेरठः जिले में लॉक डाउन के बाद सीलिंग की कार्रवाई के चलते पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की. पुलिस ने 29 लोगों पर 17 मुकदमे दर्ज किये हैं साथ ही शब ए बारात के मौके पर लॉक डाउन और सीलिंग के नियमों का उल्लंघन करने वालों को सख्त हिदायत दी गई कि अगर एक साथ पाए गए तो जेल जाना पड़ेगा.

मेरठ में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर मुकदमा दर्ज

दरअसल कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को लेकर यूपी के 15 जिलों को सील किया गया है जिसमें मेरठ का भी नाम शामिल है. मेरठ के 12 हॉट स्पॉट को सील करने के बाद पुलिस पहले से ज्यादा एक्टिव मोड में नजर आई. जिन इलाकों को सील किया गया है उन इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है जिसके बाद जो लोग लॉक डॉउन का पालन नहीं कर रहे हैं उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है.

मेरठ के एसएसपी अजय साहनी ने हॉट स्पॉट इलाकों की निगरानी की. अलग-अलग जगह से उन्होंने ड्रोन कैमरे से निगरानी की. लॉक डॉउन का पालन न करने वाले सरधना, फलावदा और नौचंदी समेत कई थाना क्षेत्रों में मुकदमा दर्ज किये गये हैं. एसएसपी ने साफ कर दिया है कि सील इलाकों में कुछ भी खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इन इलाकों में सख्ती से नियमों का पालन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details