उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल टीचर से आई लव यू कहने वाले बच्चे के माता-पिता ने दी धमकी, मुकदमा दर्ज, मां गिरफ्तार - मेरठ की ताजी खबर

मेरठ के स्कूल में टीचर को आई लव यू कहने के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. स्कूल में सरेआम छेड़छाड़ की शिकायत करने से आक्रोशित आरोपी बच्चे के माता-पिता टीचर को धमकाने उसके घर पहुंच गए. इस मामले में टीचर की शिकायत पर माता-पिता के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी पिता की तलाश की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 28, 2022, 1:50 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 2:03 PM IST

मेरठः जिले में एक स्कूल में टीचर को आई लव यू कहने के मामले में नया मोड़ आ गया है. स्कूल में सरेआम छेड़छाड़ करने वाले बच्चे की शिकायत करने से आक्रोशित आरोपी बच्चे के माता-पिता टीचर को धमकाने उसके घर पहुंच गए. टीचर की शिकायत पर आरोपी माता-पिता के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बच्चे का पिता अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

दरअसल, पूरा मामला मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज का है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में यहां की टीचर को सरेआम परेशान करते हुए 12वीं के छात्र साफ तौर पर नजर आ रहे हैं. आरोप है कि बच्चे कभी ग्राउंड में टीचर पर अश्लील कमेंट करते थे तो कभी क्लासरूम में.

वायरल हुआ वीडियो और क्या बोली पुलिस.

इस मामले में टीचर की शिकायत पर एक लड़की समेत 4 छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं लड़की और एक अन्य छात्र फरार है. इस मामले में आरोपी एक बच्चे के माता-पिता टीचर को धमकाने उसके घर पहुंच गए. टीचर ने इस मामले की शिकायत पुलिस से कर दी. साथ ही धमकीबाज माता-पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया. थाना किठौर पुलिस ने इस मामले में आरोपी मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अब धमकीबाज पिता की तलाश जारी है. वहीं, वीडियो वायरल करने वाली लड़की भी अभी फरार है. पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ेंः आई लव यू मेरी जान कहकर टीचर को छेड़ रहे थे 12वीं के स्टूडेंट्स, फिर...

Last Updated : Nov 28, 2022, 2:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details