मेरठः शहर में शुक्रवार को ब्वॉयलर फटने से कोल्ड स्टोरेज की छत गिर गई थी. इस हादसे में सात मजदूरों की मौत हो गई थाी जबकि आठ मजदूरों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस मामले में शनिवार को पुलिस ने कोल्ड स्टोरेज मालिक बसपा के पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह, मैनेजर सुरेश, तकनीशियन और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस पूरे हादसे की जांच की जा रही है.
meerut cold storage accident: पूर्व बसपा विधायक चंद्रवीर समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज, घायल मजदूरों ने मांगी सरकार से मदद - मेरठ की खबरें
मेरठ के कोल्ड स्टोरेज हादसे में पुलिस ने कोल्ड स्टोर मालिक पूर्व बसपा विधायक चंद्रवीर समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस हादसे की जांच की जा रही है. वहीं, घायल मजदूरों ने सरकार से मदद मांगी है.
ईटीवी भारत की टीम ने इस हादसे में घायल हुए मजदूरों से उनका दर्द जाना. गंभीर रूप से घायल हुए 8 लोगों का मेरठ के लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है. घायलों ने बताया कि वह यहां 1000 रुपए प्रति दिन की मजदूरी पर काम करने आए थे. उन्हें एक ठेकेदार लेकर आया था. घायलों ने बताया कि अचानक तेज धमाका होने से अंधेरा छा गया. इसके बाद उन्होंने खुद को अस्पताल में पाया. मजदूरों ने कहा कि वह अपना परिवार छोड़कर यहां काम करने आए थे और हादसे का शिकार हो गए. सरकार को उनकी मदद करनी चाहिए. उन्हें घर पहुंचाया जाए. कहा कि घरवालों को उनकी चिंता सता रही है. वहीं, इस मामले में जम्मू कश्मीर से अफसरों का एक दल आया है. यह दल घायलों की जानकारी जुटा रहा है. वहीं, सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने भी अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हाल जाना.
कोल्ड स्टोरेज सील
हादसे के बाद कोल्ड स्टोर को सील कर दिया गया है. अंदर केवल प्रशासन की टीम को जाने की अुनमति है. वहीं कोल्ड स्टोर में अंदर अभी जिन बॉयलर में अमोनिया है उसे खाली कराने के लिए जिला प्रशासन प्लान बना रहा है. वहीं, इस हादसे की प्रशासन की टीम जांच कर रही है. इस मामले में पूर्व विधायक समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ेंः अखिलेश यादव पर बरसे सीएम योगी, बोले-अपने बाप का सम्मान नहीं किया, हमको सिखा रहे हो