उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

थार गाड़ी से कुचलकर हुई दो दोस्तों की मौत मामले में बीजेपी नेता पर मुकदमा दर्ज - मेरठ की खबरें

मेरठ में सोमवार को किला परीक्षितगढ़ में स्कूटी सवार दो दोस्तों की थार गाड़ी से कुचलकर हुई मौत के मामले में पुलिस ने बीजेपी नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

d
ds

By

Published : Feb 1, 2023, 9:07 AM IST

मेरठ: जिले में सोमवार को स्कूटी सवार दो दोस्तों की थार गाड़ी से कुचलकर मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने बीजेपी नेता प्रिंस चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इसके अलावा इसमें बिजनौर जिले के बीजेपी नेता को भी नामजद किया गया है. तहरीर में आरोप लगाया गया है कि बीजेपी नेता प्रिंस गाड़ी चला रहे थे. उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी ने पहले स्कूटी में टक्कर मारी. इसके बाद बीजेपी नेता की गाड़ी के पीछे उन्हीं के साथ चल रही लाल रंग की थार भी दोनों युवाओं को रौंदती हुई तेजरफ्तार से वहां से गुजर गई.

इस मामले में मृतक गौरव के चाचा अनिल ने पुलिस को तहरीर दी. तहरीर में कहा गया है कि सोमवार दोपहर करीब 12.30 बजे उनका भतीजा गौरव त्यागी पुत्र सुधीर त्यागी व उसका साथी वंश त्यागी पुत्र सुबोध त्यागी ग्राम खजूरी अलियारपुर थाना परीक्षितगढ अपने रिश्तेदार के आने के इन्तजार में हरि फार्म हाउस के पास खड़े थे. तभी परीक्षितगढ़ की ओर से आ रही एक फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार प्रिंस चौधरी गौरव त्यागी व वंश त्यागी को टक्कर मारकर और कुचलते हुए भाग गया. उसके पीछे से आ रही लाल रंग की थार गाड़ी भी इनको कुचलते हुए फरार हो गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

इस बारे में किला परिक्षितगढ़ थाना प्रभारी वरुण शर्मा ने (एसएसआई) बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. तहरीर में लिखा गया है कि एक थार गाड़ी जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चला रहा था, जबकि दूसरी सफेद रंग की फॉर्च्यूनर कार को प्रिंस चौधरी चला रहे थे. मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने भी शोक संतृप्त परिवार के बीच पहुंचकर दुख जताया था. उन्होंने मांग की थी कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

उन्होंने यह भी कहा था कि ऐसे बीजेपी नेता को पार्टी से निकाल देना चाहिए. इस दुर्घटना में जान गंवाने वाला किशोर वंश कक्षा 11 वीं में पढ़ता था, जबकि मृतक गौरव (21) गांव में ही रहकर खेती का काम करता था. दोनों दोस्त एक कुंआ पूजन समारोह में रिश्तेदारी में आए थे. इसी दौरान रिश्तेदारों ने उन्हें कुछ सामान लाने कस्बे भेजा था. पुलिस ने आसपास सड़क किनारे लगे सीसीटीवी को खंगाला तो लाल थार गाड़ी उसमें भी सड़क से गुजरती दिखाई दी थी.

यह भी पढे़ं:Accident In Meerut: बेकाबू थार गाड़ी ने स्कूटी सवार दोस्तों को कुचला, बीजेपी नेता के भाई की बताई जा रही गाड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details