मेरठ: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस-प्रशासन सख्त हो गया है. जिले में दो दिन से सख्ती से वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इस दौरान सड़कों पर बिना वजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. साथ ही वाहनों के चालान और सीज करने की कार्रवाई की जा रही है. एसएसपी खुद सड़कों पर उतरकर लॉकडाउन की स्थिति देख रहे हैं. वहीं दो दिन में 430 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
एसएसपी ने दिए सख्त चेकिंग के निर्देश
एसएसपी अजय साहनी ने थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए. सभी थाना प्रभारियों से कहा गया है कि वह लॉकडाउन के दौरान वाहन लेकर घूम रहे लोगों की चेकिंग करें. अगर वह बिना वजह घर से बाहर हैं तो उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाए.
शुक्रवार को एसएसपी ने शहर के कई इलाकों में खुद वाहनों को रोककर चेकिंग की. एसपी सिटी अखिलेश नारायण भी उनके साथ मौजूद रहे. सख्ती से की गई चेकिंग के बाद बिना वजह सड़कों पर मिले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. यह अभियान सुबह से शाम तक जारी रखा गया.