बरेली:योगी सरकार के कैबिनेट और कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को जिले में समीक्षा बैठक की. इस मौके पर उन्होंने तमाम विभागों के विकास के लिए बजट जारी किए.
अधिकारियों को दिए निर्देश:
- कानून मंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि योजनाओं की सभी जानकारी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया जाए.
- उन्होंने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों से सरकार के कामकाज में सहयोग करने के लिए कहा.
सभी विभागों को जारी किए गये बजट:
- ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश सरकार ने विकास कार्य के लिए बजट जारी किया है.
- पिछली बार की तुलना में इस बार बजट में करीब साढ़े 10 करोड़ की वृद्धि की गई है.
पलायन के मुद्दे पर दिया बयान:
- कानून मंत्री ने पलायन के मुद्दे पर बयान देते हुए कहा कि सबसे पहली घटना कैराना में हुई थी.
- कैरान के बाद अब मेरठ में भी ऐसी घटना हुई है.
- मुझे मीडिया के माध्यम से मेरठ से पलायन की खबर पता चली है.
- अब लोग अपने घरों में आकर रह रहे हैं.
- सरकार मेरठ की स्थिति पर नजर बनाए हुए है.