उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Meerut News : सीए के छात्र को बदमाशों ने मारी गोली, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी - मेरठ में छात्र को गोली मारने का मामला

मेरठ में सोमवार को लिसाड़ी गेट क्षेत्र में बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. इससे युवक घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

Meerut
Meerut

By

Published : Mar 7, 2023, 7:01 AM IST

मेरठ में युवक को गोली मारी

मेरठ:प्रदेश की पुलिस लगातार अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लाख दावे कर रही है. लेकिन, दूसरी ओर बदमाश खुलेआम अपराध को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं. ऐसा ही घटना मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके में सोमवार रात को हुई. लिसाड़ी गेट थाने से चंद कदमों की दूरी पर सीए के छात्र पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. दो गोलियां छात्र को लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

दरअसल, घटना थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के पहलाद नगर की है. बताया जा रहा है कि युवक पारस माटा थाना नौचंदी क्षेत्र सेक्टर 3 का निवासी है. युवक गाजियाबाद से अपने घर चाचा नीटू के साथ स्कूटी से लौट रहा था. जैसे ही मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में पहलाद नगर पहुंचा तो अज्ञात दो बाइक सवारों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

पारस माटा को दो गोली लगी. एक गोली पैर में और दूसरी पेट में लगी. जैसे ही शोर शराबा हुआ तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार हो रहा है. वहीं, थाना लिसाड़ी गेट प्रभारी ने बताया कि युवक के गोली लगी है. जांच की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:Firozabad News: फिरोजाबाद में हत्या के दो आरोपी को दोषी करार, कार्ट ने सुनाई आजीवन कारावास


ABOUT THE AUTHOR

...view details