उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीएम की डीपी लगाकर जालसाज ने अधिकारियों से मांगे पैसे, डीएम ने लिया संज्ञान

मेरठ में डीएम की डीपी लगे नंबर से जिले के अधिकारियों से पैसे और गिफ्ट मांगने का मामला सामने आया है. इस मामले में मेरठ जिलाधिकारी दीपक मीणा ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. साथ ही लोगों को जालसाज से सतर्क रहने की सलाह दी है.

etv bharat
डीएम की डीपी लगाकर अधिकारियों से मांगे पैसे

By

Published : Jun 24, 2022, 4:31 PM IST

Updated : Jun 24, 2022, 4:41 PM IST

मेरठ: जिले में डीएम की डीपी लगे नंबर से जिले के अधिकारियों से पैसे और गिफ्ट मांगने का मामला सामने आया है. इस मामले में मेरठ जिलाधिकारी दीपक मीणा ने संज्ञान लिया है. डीएम ने इस मामले को लेकर गंभीरता दिखाते हुए पुलिस अधिकारियों से इसमें त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. साथ ही इससे संबधित कोई मैसेज या कॉल आए तो पुलिस को इसकी तत्काल सूचना देने की बात कही है.

दरअसल, एक अज्ञात व्यक्ति वाट्सएप नंबर पर जिलाधिकारी की फोटो डीपी के तौर पर लगाकर अफसरों से गिफ्ट और पैसे की मांग कर रहा था. इस बारे में जब डीएम दीपक मीणा को जानकारी हुई तो वे हरकत में आ गये.

डीएम दीपक मीणा घटना की जानकारी देते हुए

बता दें कि, 8184946591 नंबर से संचालित व्हाट्सएप पर जिलाधिकारी का फोटो लगा हुआ है. इसी नंबर से कई अधिकारियों से पैसे और गिफ्ट कार्ड आदि की डिमांड की गई है. जिला प्रशासन अनजान शख्स की इस हरकत से परेशान है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

इसे भी पढ़े-डीएम के वाट्सएप का क्लोन बनाकर जालसाज ने अधिकारियों से मांगे पैसे

जिला प्रशासन की तरफ से सभी को इस विषय में जागरुक करते हुए कहा गया है कि, इस नंबर पर(8184946591) डीएम की डीपी लगाकर अधिकारियों से पैसे और गिफ्ट मांगे जा रहे हैं, इससे जिलाधिकारी का कोई वास्ता ही नहीं हैं.

प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि, ये मोबाइल नंबर और इस पर संचालित व्हाट्सएप का जिलाधिकारी महोदय से कोई भी संबंध नहीं है.
साथ ही कहा गया है कि, इस प्रकार अन्य किसी नंबर से जिलाधिकारी के नाम से संपर्क कर पैसे इत्यादि की मांग की जाती है, तो तत्काल पुलिस को इस बारे में सूचित किया जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 24, 2022, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details