उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दारोगा के बेटे ने व्यापारी की चाकू से गोदकर की हत्या, पुलिस के सामने कबूला जुर्म - meerut police

मेरठ में फाइनेंसर व्यापारी की चाकू से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी सुशांत के पिता नरेश पीआरडी में दारोगा है.

सचिन कुमार का फइल फोटो
सचिन कुमार का फइल फोटो

By

Published : Nov 10, 2021, 7:10 PM IST

Updated : Nov 10, 2021, 10:28 PM IST

मेरठ : मेरठ में फाइनेंसर व्यापारी की चाकू से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि फाइनेंसर के दोस्त ने एक लाख के लेनदेन में उसकी हत्या कर डाली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

गौरतलब है कि सचिन नाम का फाइनेंसर मंगलवार देर रात से गायब था. पुलिस को कई घंटे तक आरोपी का दोस्त खुद को हरिद्वार में होने की बात कहकर गुमराह करता रहा. ऐसे में पुलिस को जब शक हुआ तो पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस करते हुए उसे धर दबोचा.

इसके बाद आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में कबूल किया कि उसने ही सचिन की हत्या की है. आरोपी की जानकारी के आधार पर पुलिस ने मृत सचिन का अर्ध जला शव भी बरामद कर लिया है. बताया जाता है कि आरोपी सुशांत के पिता नरेश पीआरडी में दारोगा है.

इसे भी पढ़ेःमेरठ के हुमायूं नगर में लगे महापौर सुनीता वर्मा के लापता के पोस्टर, जानिए क्या है मामला..

यह मामला मेरठ के थाना पल्लवपुरम क्षेत्र के डोरली का है. यहां के फाइनेंसर सचिन कुमार के अपहरण की सूचना पर खलबली मच गई थी. व्यापारी सचिन कुमार के परिजनों के अनुसार मंगलवार देर रात सचिन को एक कॉल आई थी. इसके बाद वह घर से निकल गयी और वापस नहीं लौटा जिसके बाद बुधवार को परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी थी.

इस पूरे मामले में परिजनों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि सचिन ने बलवंत एंक्लेव निवासी सुशांत को कुछ रुपये दिए थे. इसके बाद मंगलवार देर रात पैसे देने के लिए किसी की कॉल आई. बताया गया कि उन्होंने रुपये देने के लिए मोदी के सीएनजी पंप पर बुलाया था. कॉल के बाद सचिन घर से निकल गया और वापस नहीं लौटा. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 10, 2021, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details