उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Jul 18, 2019, 8:15 AM IST

ETV Bharat / state

मेरठ: थाने के बाहर व्यापारी ने किया आत्मदाह का प्रयास

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक व्यापारी ने पुलिस थाने के बाहर खुद के ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया. जिसे समय रहते ही पुलिस वालों ने बचा लिया और अस्पताल में भर्ती करवाया.

थाने पर व्यापारी ने किया आत्मदाह का प्रयास

मेरठ:टीपी नगर थाने पर बुधवार पुलिस कार्यप्रणाली से क्षुब्ध होकर एक व्यापारी ने थाने के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया. जिसके बाद इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस वालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन विजय चौहान नाम का व्यापारी तब तक प्रतिशत तक जल गया था. जिसकी गंभीर हालत देखते हुए डॅाक्टरों ने तुरंत दिल्ली रेफर कर दिया.

थाने पर व्यापारी ने किया आत्मदाह का प्रयास.

व्यापारी ने थाने के बाहर किया आत्मदाह का प्रयास

  • विजय चौहान ने पीएनबी मैनेजर पर गोपनीय जानकारी गलत ढंग से लोगों को देने का आरोप लगाया था.
  • इस मामले में वर्ष 2018 में थाना टीपी नगर में एफआईआर दर्ज की गई.
  • आत्मदाह करने वाले व्यक्ति का आरोप है कि विवेचना प्रचलित होने का बहाना बनाकर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
  • विजय चौहान ने बार-बार दरोगा से अपील की लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.
  • इस बात से क्षुब्ध होकर विजय चौहान ने थाने के बाहर ही खुद पर अपनी ही बाइक का पेट्रोल डालकर आग लगा ली.
  • इस मामले की जांच दारोगा नरेंद्र कर रहे थे, जिसके बाद अब एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर इस घटनाक्रम की जांच एसपी सिटी को सौंप दी.

विजय चौहान पर काफी लोगों का उधार था. इस मामले में भी थाना टीपी नगर पुलिस जांच कर रही थी. विजय चौहान चाहते थे कि इस मामले में किसी तरह से बैंक मैनेजर की गिरफ्तारी हो जाए. लेकिन जिन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था वह गिरफ्तारी के लिए काफी नहीं है. इसके साथ ही इस मामले की विवेचना अभी भी जारी थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
अजय साहनी, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details