मेरठ:जनपद पहुंचे समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने कहा कि यूपी में बुलडोजर अपराधियों का विनाश और विकास के लिए बराबर काम कर रहा है. योगी जी के दृढ़ संकल्प का प्रतीक है बुलडोजर. उन्होंने कहा कि जो भी अपराधी हैं उनपर कार्रवाई होनी ही चाहिए. वरुण गांधी के बयान पर उन्होंने कहा कि वे जो बोल रहे हैं वो तो वरुण गांधी ही समझा सकते हैं.
प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण आज मेरठ पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि ऐसे लोग जो विकास की राह में पीछे हैं. उन्हें कैसे आगे लाया जाए इसके लिए कार्य किया जा रहा है. जहां भी कोई कमी है उसे दूर करने के लिए काम कर रहे हैं. कॉलसेंटर बनाकर पेंशन न आने वाले वृध्दजनों की मदद की जा रही है. या फिर जिनकी जानकारी आधार से लिंक नहीं हुई है उनके लिए 14567 नम्बर जारी किया गया है. अपनी समस्या को लोग इस नंबर पर बताकर अपनी समस्या बता सकते हैं. घर पहुंच कर उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार की नीति पर कार्य चला रही है. श्रीकांत त्यागी प्रकरण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कानून का राज स्थापित हो रहा है. कानून को तोड़ने वाले को सजा मिलनी चाहिए . इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कानून तोड़ने वाला कौन है, किस जाति या धर्म का है. जो अपराधी है. कानून सबके लिए बराबर है. राज्यमंत्री ने आगे कहा कि बुलडोजर की शक्ति के साथ योगी जी कानून को लागू करते हैं और इस बार भी निश्चित रूप से ऐसा किया गया है. कहीं भी कोई भी विकास होता है तो बुलडोजर से होता है. सड़क भी बनती है तो बुलडोजर से बनती है. बुल्डोजर विकास का प्रतीक है और जो अपराधी हैं उनके लिए बुल्डोजर विनाश का प्रतीक है.