उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: मेडिकल कॉलेज में भर्ती बुलंदशहर का मरीज निकला कोरोना पॉजिटिव - कोरोना वायरस अपडेट

यूपी में मेरठ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती बुलंदशहर का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वह महाराष्ट्र से अपनी ससुराल मेरठ पहुंचा था.

corona virus in meerut
बुलंदशहर का युवक निकला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Mar 28, 2020, 2:59 PM IST

मेरठ: जिले के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में भर्ती बुलंदशहर के मरीज की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आयी है. यह मरीज गुरुवार की देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां वह शास्त्रीनगर में अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ था. मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसकी पत्नी और तीन अन्य रिश्तेदारों को शुक्रवार की रात आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया है. इनके आज टेस्ट कराए जाएंगे.

बुलंदशहर के खुर्जा का रहने वाला 50 वर्षीय यह मरीज महाराष्ट्र के अमरावती में क्रॉकरी का काम करता था. 19 मार्च की रात में वह ट्रेन से मेरठ अपनी ससुराल पहुंचा था. 20 मार्च को उसने यहां एक शादी समारोह में हिस्सा लिया. मिली जानकारी के अनुसार वह शहर में अपनी एक अन्य रिश्तेदार के घर भी रुका. जहां उसकी तबीयत अधिक खराब होने पर उसके साले उसे वापस ससुराल ले जाया गया.

इसे पढ़ें-लंदन से आगरा लौटी युवती कोरोना पॉजिटिव, ताजनगरी में संक्रमितों की संख्या हुई दस

26 मार्च को उसे सांस लेने में दिक्कत होने पर रात में मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उसके ब्लड टेस्ट कराए गए, जिसमें शुक्रवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शहर में आकर रहे इस मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है.

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यदि उसकी पत्नी और आइसोलेशन में भर्ती उनके तीन रिश्तेदारों की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो इनकी पूरी ट्रैवल हिस्ट्री चेक की जाएगी. बताया जा रहा है कि जिस मरीज ने मस्जिद में नमाज भी पढ़ी थी.

कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मरीज को कोरोना वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कर दिया गया है. उसकी देखरेख के लिए एक डॉक्टर और तीन मेडिकल स्टॉफ को लगाया गया है. फिलहाल उसका इलाज करने वाले किसी अन्य से नहीं मिलेंगे.

सीएमओ डॉक्टर राजकुमार का कहना है कि अभी तक मेरठ का कोई मरीज कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है. शुक्रवार को मेरठ के जिन कोरोना संदिग्धों की जांच हुई थी, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details