मेरठःजानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुभारती यूनिवर्सिटी (Subharti University) में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों मे छात्र की मौत से हड़कंप मच गया. पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है.पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया ज्यादा नशे के कारण मौत की आशंका जताई जा रही है, लेकिन जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
सुभारती यूनिवर्सिटी में बीटेक फर्स्ट ईयर के छात्र आर्यन पांडेय (Student Aryan Pandey) की हॉस्टल में मौत से हड़कंप मच गया. आर्यन एग्जाम देने के बाद काफी देर तक कमरे से नहीं निकला. छात्रों और वार्डन ने कमरे में जाकर देखा, तो आर्यन के मुंह से झाग निकल रहा था और वह मृत अवस्था में पड़ा था. इसके बाद वार्डन ने पूरे घटना की सूचना डॉक्टर और पुलिस को दी. वहीं, इस पूरे घटनाक्रम के बाद जानी थाना पुलिस ने बिहार के रहने वाले आर्यन पांडे के परिजनों को छात्र की मौत की सूचना दे दी है.