उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुभारती यूनिवर्सिटी में छात्र की मौत, हॉस्टल के कमरे में मिला शव - Student Aryan Pandey

मेरठ की सुभारती यूनिवर्सिटी (Subharti University meerut) में संदिग्ध परिस्थितियों मे छात्र की मौत से हड़कंप मच गया. पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी है.

etv bharat
सुभारती यूनिवर्सिटी

By

Published : Dec 24, 2022, 1:39 PM IST

जानकारी देते हुए एसपी देहात केशव कुमार मिश्रा

मेरठःजानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुभारती यूनिवर्सिटी (Subharti University) में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों मे छात्र की मौत से हड़कंप मच गया. पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है.पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया ज्यादा नशे के कारण मौत की आशंका जताई जा रही है, लेकिन जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

सुभारती यूनिवर्सिटी में बीटेक फर्स्ट ईयर के छात्र आर्यन पांडेय (Student Aryan Pandey) की हॉस्टल में मौत से हड़कंप मच गया. आर्यन एग्जाम देने के बाद काफी देर तक कमरे से नहीं निकला. छात्रों और वार्डन ने कमरे में जाकर देखा, तो आर्यन के मुंह से झाग निकल रहा था और वह मृत अवस्था में पड़ा था. इसके बाद वार्डन ने पूरे घटना की सूचना डॉक्टर और पुलिस को दी. वहीं, इस पूरे घटनाक्रम के बाद जानी थाना पुलिस ने बिहार के रहने वाले आर्यन पांडे के परिजनों को छात्र की मौत की सूचना दे दी है.

पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया ज्यादा नशे के कारण मौत की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि सुभारती यूनिवर्सिटी में सुसाइड का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी वानिया नाम की छात्रा ने सुभारती की बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान गवां दी थी. इसके बाद से ही सुभारती यूनिवर्सिटी (Subharti University) का प्रशासन शक के घेरे में चल रहा था. ऐसे में आज बिहार के रहने वाले छात्र की सुसाइड के बाद यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस ने मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे प्रकरण की गहनता से जांच कर रही है.

पढ़ेंः क्लास में छेड़छाड़ और थप्पड़ से आहत होकर चौथी मंजिल से कूदी थी BDS की छात्रा, मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details