उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ : बसपा लोकसभा प्रभारी ने किया आचार संहिता का उल्लंघन ...72 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

मेरठ से बसपा के पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी धड़ल्ले से आचार संहिता का उल्लंघन करते दिख दे रहे हैं. बसपा प्रभारी एवं पूर्व मंत्री ने हापुड़ रोड पर झंडे और दीवारों को चुनावी प्रचार के लिए इस्तेमाल किया है.

डीएम, मेरठ

By

Published : Mar 21, 2019, 3:13 AM IST

मेरठ: लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए पूरे देश में आचार संहिता लागू कर दी गई है, लेकिन प्रदेश में इसके उलंघ्घन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. सूबे में राजनीतिक दल जमकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मेरठ में भी सामने आया है, जहां बसपा पार्टी के नेता याकूब कुरैशी नियमों को ताक पर रखते हुए खुलेआम शहर की दीवारों पर पार्टी का प्रचार करते नजर आए.

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए देश में आचार संहिता लागू हो चूकी है. मेरठ में प्रथम चरण में यानी 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में मेरठ से बसपा के पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी धड़ल्ले से आचार संहिता का उल्लंघन करते दिख दे रहे हैं. बसपा प्रभारी एवं पूर्व मंत्री ने हापुड़ रोड पर झंडे और दीवारों को चुनावी प्रचार के लिए इस्तेमाल किया. उन्होंने हापुड़ रोड पर मौजूद सभी दीवारों को नीले रंग से रंग दिया.

डीएम, मेरठ

कोई भी राजनीति दल या नेता सार्वजनिक स्थलों का प्रयोग राजनीतिक प्रचार के लिए न करे यह देखना नगर निगम की जिम्मेदारी होती है. जिस तरह से बसपा नेता के तरफ से खुलेआम शहर की दीवारों का इस्तेमाल प्रचार के लिए किया जा रहा है, उससे लगता नहीं की नगर निगम कोई भी कार्रवाई करने के मूड में है. इस बात को पूरे 72 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक न तो बसपा प्रभारी के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज हुआ है और न ही कोई कार्रवाई की गई है. मेरठ नगर मजिस्ट्रेट ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details