मेरठ: बहुजन समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहित आनंद ने सोमवार को पार्टी के मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम समेत अन्य तीन नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. तीनों नेता पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त बताए जा रहे हैं.
पार्टी विरोधी गतिविधियों में थे लिप्त:मोहित आनंद ने बताया कि पार्टी के मेरठ मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम काफी समय से पार्टी विरोधी गतिविधियों संलिप्त थे. मंडल अध्यक्ष के अलावा बसपा नेता प्रवेश जाटव और राकेश जाटव को बर्खास्त किया गया है. मोहित आनंद ने कहा कि मंडल अध्यक्ष समेत तीनों लोगों को कई बार चेतावनी देकर मौका भी दिया गया था कि पार्टी के हित में कार्य करें, लेकिन कोई भी बदलाव उनमें नहीं आया. इसके बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित किया गया है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही पार्टी ने कई और नेताओं को भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था. ऐसे में बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष के द्वारा मंडल प्रभारी समेत तीन लोगों को पार्टी से निकालने के बाद यह स्पष्ट है कि बसपा ऐसे कार्यकर्ताओं को चिह्नित कर रही है, जो पार्टी के साथ दिखाई नहीं दे रहे हैं.