उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बसपा के मेरठ मंडल प्रभारी समेत तीन नेताओं को पार्टी से किया गया बाहर, ये थी वजह - 2024 Lok Sabha elections

बसपा मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम (Prashant Gautam expelled) को पार्टी से निकाला गया है. प्रशांत गौतम के साथ दो अन्य नेताओं को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है. यह सभी नेता पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे.

Etv Bharat
BSP मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 16, 2023, 10:46 PM IST

मेरठ: बहुजन समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहित आनंद ने सोमवार को पार्टी के मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम समेत अन्य तीन नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. तीनों नेता पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त बताए जा रहे हैं.

पार्टी विरोधी गतिविधियों में थे लिप्त:मोहित आनंद ने बताया कि पार्टी के मेरठ मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम काफी समय से पार्टी विरोधी गतिविधियों संलिप्त थे. मंडल अध्यक्ष के अलावा बसपा नेता प्रवेश जाटव और राकेश जाटव को बर्खास्त किया गया है. मोहित आनंद ने कहा कि मंडल अध्यक्ष समेत तीनों लोगों को कई बार चेतावनी देकर मौका भी दिया गया था कि पार्टी के हित में कार्य करें, लेकिन कोई भी बदलाव उनमें नहीं आया. इसके बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित किया गया है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही पार्टी ने कई और नेताओं को भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था. ऐसे में बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष के द्वारा मंडल प्रभारी समेत तीन लोगों को पार्टी से निकालने के बाद यह स्पष्ट है कि बसपा ऐसे कार्यकर्ताओं को चिह्नित कर रही है, जो पार्टी के साथ दिखाई नहीं दे रहे हैं.

इसे भी पढ़े-Mayawati : कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर लगे "देश की मजबूरी है मायावती जरूरी है" के नारे, बसपा सुप्रीमो ने दिया ऐसा रीएक्शन

BSP लड़ेगी अकेले चुनाव: बता दें कि 2024 में लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में जहां एक तरफ एनडीए गठबंधन है, वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन है. जबकि बीएसपी सुप्रीमो मायावती कई बार यह घोषणा कर चुकी हैं कि बहुजनसमाज पार्टी अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी. पार्टी किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी.



यह भी पढ़े-एससी एसटी ओबीसी वर्ग की महिलाओं का कोटा अलग से सुरक्षित करे सरकार : मायावती

ABOUT THE AUTHOR

...view details