उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: बसपा प्रत्याशी याकूब ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में डाली रिट, कहा- हमें कोर्ट पर भरोसा है - bsp leader yakub qureshi

बसपा प्रत्याशी याकूब ने चुनाव में धांधलेबाजी का आरोप लगाते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट में डाली है और कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि ईवीएम के जरिए चुनाव को प्रभावित किया गया है.

बसपा प्रत्याशी याकूब कुरैशी.

By

Published : Jul 7, 2019, 9:24 PM IST

मेरठ: मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट हारने वाले बसपा प्रत्याशी हाजी याकूब कुरैशी ने आज प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि ईवीएम में धांधली और प्रशानिक अधिकारियों ने सरकार के दबाव में आकर जान-बूझकर उन्हें हरवाने का कार्य किया है.

बसपा प्रत्याशी याकूब कुरैशी ने इलाहाबाद कोर्ट में डाली रिट.

बसपा प्रत्याशी हाजी याकूब कुरैशी ने की प्रेस वार्ता

  • पुनः चुनाव कराने की मांग के लिए याकूब कुरैशी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में डाली रिट.
  • चुनाव के वक्त वोटों का आंकड़ा कम बताया गया, जबकि वोट खुलने के दौरान आंकड़ा ज्यादा निकला.
  • बीजेपी के राजेन्द्र अग्रवाल ने मेरठ-हापुड़ लोक सभा सीट जीती.

पोलिंग के बाद इवीएम मशीन कतई मील तक लगभग आठ घंटे में पहुंची, जबकि कतई मील तक इवीएम मशीन लगभग दो घंटे में पहुंच जानी चाहिए थी. इसका मतलब है कि मशीनें बदली गईं हैं. कैंट विधानसभा में मशीनें बदली गई हैं. चुनाव आयोग ने भारतीय कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया है.
हाजी याकूब, बसपा प्रत्याशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details