उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएसए ने शिक्षक को किया निलंबित, ये है वजह

मेरठ में एक शिक्षक के बीईओ के लिए वाट्सएप ग्रुप पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है. यह मामला परीक्षितगढ़ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय खरखाली का है.

By

Published : Sep 11, 2021, 2:19 PM IST

बीएसए ने शिक्षक को किया निलंबित
बीएसए ने शिक्षक को किया निलंबित

मेरठ: एक शिक्षक के बीईओ के लिए वाट्सएप ग्रुप पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है. परीक्षितगढ़ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय खरखाली में शिक्षक सुधीर मलिक तैनात है.

शिक्षक सुधीर मलिक ने परीक्षित गढ़ ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी रोहित शर्मा को फोन पर भुगत लेने की धमकी दी. उसके बाद शिक्षक ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गालियां दीं. दरअसल 19 अगस्त को परिषद और ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी रोहित शर्मा ने स्कूल का निरीक्षण किया था. इस पर विद्यालय बंद पाया गया.

इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगते हुए एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया था. ऐसे में शिक्षक ने खंड शिक्षा अधिकारी को धमकी दी. यही नहीं 4 सितंबर को भी शिक्षा में अपने मोबाइल से खंड शिक्षा अधिकारी को धमकाया. बेसिक शिक्षा विभाग के ग्रुप में शिक्षक ने लिखा कि यह खंड शिक्षा अधिकारी पागल हो गया है. इसका संज्ञान लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है. यह पूरी कार्रवाई जांच के बाद की गई है.

इसे भी पढ़ें:यहां परिवार के मुखिया के नहीं बल्कि बेटियों के नाम से पहचाना जाएगा घर, जानें कैसी है यह अनोखी पहल

ABOUT THE AUTHOR

...view details