उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी से 24 घंटे पहले बहन को मारी गोली - हॉरर किलिंग

यूपी के मेरठ में शनिवार सुबह एक भाई ने गोली मारकर अपनी बहन की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है.

शादी से 24 घंटे पहले बहन को मारी गोली
शादी से 24 घंटे पहले बहन को मारी गोली

By

Published : Jan 23, 2021, 2:35 PM IST

मेरठ: जिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी बहन को शनिवार सुबह गोली मार दी. युवती की कल यानी रविवार को शादी होनी थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र अंतर्गत इस्लामाबाद का है. युवती का निकाह रविवार को होना तय था. घर में निकाह को लेकर धूमधाम से तैयारी चल रही थी, लेकिन अचानक शादी वाले घर में मातम पसर गया. युवती के भाई ने झगड़े के बाद बहन की कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मार दी.

जानकारी देते सीओ कोतवाली.

मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी भाई ने बताया कि उसकी बहन के देवर से छोटी बहन का प्रेम प्रसंग चल रहा था. शादी के एक दिन पहले युवती के प्रेमी ने परिजनों के पास कुछ आपत्तिजनक फोटो भेजा था. इस बात से क्रोधित होकर उसने अपनी बहन की हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की विवेचना की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details