मेरठ: जिले के भावनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. कुत्ते की रोटी बनाने से इनकार करने पर एक सनकी भाई ने अपनी बहन की हत्या कर दी. मृतका के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बहन ने नहीं बनाई कुत्तों के लिए रोटी तो भाई ने मारी गोली, मौत - मेरठ ताजा खबर
मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात को एक सनकी भाई ने अपनी बहन की हत्या कर दी. बहन ने पालतू कुत्तों के लिए रोटी बनाने से इनकार कर दिया था. इसी वजह से भाई ने बहन की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
भाई ने बहन को मारी गोली
मामला जिले की भावनपुर थाना क्षेत्र का है. जहां गंगासागर स्थित कैलाश वाटिका में रहने वाला आशीष नाम का युवक कुत्ते पालने का काम करता है. सोमवार की रात आशीष ने अपनी बड़ी बहन से कुत्तों के लिए रोटी बनाने को कहा था, लेकिन बहन ने मना कर दिया, जिसके बाद गुस्साए आशीष ने तमंचे से गोली मारकर बहन की हत्या कर दी. इसके बाद खुद ही पुलिस को घटना की जानकारी दी.
जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने तमंचे सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.