मेरठःजिले में एक भाई ने अपने जीजा और उसके दो दोस्तों के साथ मिलकर अपनी बहन के प्रेमी की ईंट से कूच कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद मृतक के शव को गांव के श्मशान घाट में पत्तों से ढक दिया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में चारों आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है.
मामला जिले के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां एक युवक ने अपनी बहन के प्रेमी को घर से बुलाकर अपने साथ ले गया था. जब देर रात तक भी प्रेमी अपने घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों ने उसकी तलाश की. साथ ही पल्लवपुरम थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. ऐसे में जब पुलिस ने छानबीन की तो प्रेमी के शव को श्मशान घाट में पत्तों से ढका पाया. पुलिस ने आरोपी भाई और उसके जीजा तथा उसके दो दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.