उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: भाई ने की बहन की हत्या, सपा नेता से प्रेम विवाह करने पर था नाराज - मेरठ में भाई ने की बहन की हत्या

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक भाई ने बहन की गला रेतकर हत्या कर दी. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

भाई ने की बहन की हत्या.

By

Published : Oct 3, 2019, 6:55 PM IST

मेरठ: लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक युवक ने अपनी बहन की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

भाई ने की बहन की हत्या.

इसे भी पढ़ें- पुलिस ने किया युग हत्याकांड का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

पांच साल पहले राहिला ने किया था प्रेम विवाह

  • मामला मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र का है.
  • यहां राहिला की पांच वर्ष पहले खुर्शीद के साथ शादी हुई थी.
  • राहिल जहां का एक पांच साल का बेटा भी है.
  • कुछ दिन पहले राहिला की पति से कुछ अनबन हो गई.
  • उसके बाद से वह मायके में ही रह रही थी.

इसे भी पढ़ें- कुल्हाड़ी से काटकर स्कूल प्रबंधक की हत्या

सपा नेता से प्रेम-प्रसंग पर भाई था नाराज

  • राहिल जहां पांचली निवासी सपा के पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री फारूख हसन के साथ प्रेम संबंध हो गए.
  • 11 सितंबर को फारुख हसन और राहिला ने परिजनों की मर्जी के खिलाफ कोर्ट मैरिज कर ली.
  • इसके बाद से दोनों मेरठ में एक किराए का कमरा लेकर रह रहे थे.

भाई ने गला रेतकर की राहिला हत्या

  • चार दिन पहले राहिला का भाई उसके पास पहुंचा और किसी तरह उसे राजी करके मायके ले आया.
  • रात में भाई ने राहिला को नशे की गोलियां खिला दी और उसके हाथ-पैर बांध गला रेतकर उसकी हत्या कर दी.
  • वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई मौके से फरार हो गया.

युवती की हत्या के मामले में उसके ही भाई का नाम सामने आया है. आरोपी अभी फरार है, उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. गिरफ्तारी के बाद ही हत्या की वजह का खुलासा हो सकेगा. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.
- अखिलेश नारायण, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details