उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तांत्रिक के साथ मिलकर देवर ने भाभी से किया दुष्कर्म - TantriK in Meerut

मेरठ में एक महिला ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है. महिला का आरोप है कि उसके देवर तांत्रिक के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया.

etv bharat
दुष्कर्म

By

Published : Nov 15, 2022, 8:05 PM IST

मेरठःलिसाड़ी थाना क्षेत्र से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने देवर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला का आरोप का है उसके देवर ने तांत्रिक के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं, दुष्कर्म का वीडियो भी बना लिया. इसके बाद शिकायत न करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है. महिला ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

पीड़ित महिला ने बताया कि उसका निकाह 1 माह पहले मुजफ्फरनगर के रहने वाले शकील के साथ हुआ था. शादी के बाद से ही देवर गंदी नीयत रखता था. पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन पहले तबीयत खराब होने पर उसके देवर ने तांत्रिक के साथ मिलकर पहले झाड़-फूंक की और फिर जब वह(महिला) बेहोश हो गई, तब उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया. इसके बाद शिकायत न करने की धमकी भी दे रहा है.

महिला ने बताया कि आरोपी देवर शिकायत करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देता है. परिजनों के कहने पर उसने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है. फिलहाल एसएसपी मेरठ में जांच के आदेश दिए हैं. अगर जांच में आरोप सही पाए गए तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

पढ़ेंः प्यार में मिला धोखा, तो गोमती नदी में लगाई छलांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details