मेरठःजिले के सरधना थाना क्षेत्र के सलावा झाल के पास शनिवार सुबह को छोटी नहर का पुल भरभराकर गिर गया, जिसमें एक 10 टायर वाला ट्रक धंस गया. खुद को ट्रक में फंसता देख चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई. उधर, पुल के गिरने से चौबिसी के 12 गांव का संपर्क टूट गया. ऐसे में ग्रामीणों को आवगमन को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण दो पहिया वाहनों पर सवार होकर बारहदरी की पटरी से होकर जाने को मजबूर हैं.
दरअसल सलावा झाल के पास ब्रिटिशकाल के समय से छोटी नहर पर पुल बना हुआ था. इसका पानी सलावा पावर हाउस को जाता है. शनिवार सुबह 10 टायर वाला ट्रक चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग से होकर सलावा गांव जा रहा था. जैसे ही ट्रक छोटी नहर के पुल पर पहुंचा. पुल भरभराकर गिर गया. पुल टूटने की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ पहुंच गई. ग्रामीणों का कहना है कि वह सलावा झाल के पास छोटी नहर के पुल से होकर चौबिसी में जाते है. पुल टूटने से करीब 12 गांवों से संपर्क टूट गया है. छोटी नहर के पुल से होकर राहगीर दिनभर वाहनों पर सवार होकर चौबिसी में जाते थे. अगर यह हादसा दिन में होता, तो बड़ी घटना हो जाती.