उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मेरठ में दो हजार रुपए के लेनेदेन को लेकर फायरिंग, दोस्त ने ली लड़के की जान

By

Published : Nov 1, 2022, 8:03 AM IST

मेरठ में उधारी के दो हजार रुपए वापस मांगने पर विवाद हो गया. दोस्त ने फायरिंग कर किशोर (18) को मौत के घाट उतार (boy murder in Meerut) दिया. यह घटना सोमवार की है.

etv bharat
etv bharat

मेरठ: जिले के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र स्थित नूर गार्डन में दो हजार रुपए के लेनदेन को लेकर ताबड़तोड़ गोलियां चली. कुछ बदमाशों ने सोमवार को लड़के को मौत के घाट (boy killed in firing Meerut) उतार दिया.

पुलिस के मुताबिक, मृतक ने अपने दोस्त को उधार दिए दो हजार रुपए वापस मांगे थे. उसके बाद दोस्त ने रुपए तो वापस नहीं दिए और आरोपी दिलशाद ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर आदिल (18) पर गोली से हमला कर दिया. इससे आदिल और उसके साथ मौजूद साजिद घायल हो गए थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को अस्पताल लेकर गई. लेकिन, आदिल की इलाज के दौरान मौत हो गई. सोमवार को लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के फतेउल्लापुर पुलिस चौकी (murder in Meerut Lisadigate Police Station) के पास इस घटना को अंजाम दिया गया था. मृतक आदिल 11वीं कक्षा का छात्र था. वहीं, साजिद उपचार के बाद ठीक है. परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि कुछ दिन पहले ही आरोपी दिल्लू उर्फ दिलशाद को आदिल ने दो हजार रुपए उधार दिए थे. सोमवार को आदिल ने दिलशाद से दो हजार रुपए वापस करने को कहा तो उससे विवाद हो गया था.

जानकारी देते एसपी सिटी पीयूष सिंह

पढ़ें-बदायूं में घर में घुसकर तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

मृतक आदिल (Meerut boy murder) और उसका दोस्त दिलशाद दोनों के बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद बढ़ गया. दिलशाद ने गुस्से में आकर अपने कुछ दोस्तों को फोन करके बुलाया और आदिल पर फायरिंग कर दी. वहीं, गोली आदिल के पेट में लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी अस्पताल में मौत हो गई. इस घटना के बाद से परिजनों ने मौके पर हंगाम कर दिया. तभी घटनास्थल पर पहुंचे एसपी सिटी पीयूष सिंह, सीओ ने लोगों को शांत कराया. एसपी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तार के लिए उनकी तलाश जारी है. आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. इस वारदात के मुख्य आरोपी दिलशाद को पकड़ लिया गया है. पुलिस की टीम अब बाकी फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है.

पढ़ें-नकली पुलिस बनकर करते थे लूट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details