मेरठ: शहर में 15 टुकड़ो में मिले महिला के शव की अभी तक भी पहचान नहीं हो पाई है. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस महिला के हत्यारों को पकड़ना तो दूर कटा हुआ सिर भी बरामद नहीं कर पाई है. पुलिस न सिर्फ प्लास्टिक के बोरों में मिले महिला के शव की शिनाख्त करने में जुटी है बल्कि हत्या कर शव फेंकने वालों की भी तलाश कर रही है. पुलिस शव के कटे पैरों में पहनी हुए बिछुओं के जरिए पता लगाने की कोशिश कर रही है. आशंका जताई जा रही है कि हत्यारों ने महिला की हत्या के बाद 15 टुकड़े कर थाना लिसाड़ी गेट इलाके में फैंक दिया था. जबकि शव की शिनाख्त होने के बाद पकड़े जाने के डर से सिर साथ ले गए या तो कहीं और फेंका है. फिलहाल अधिकारियों ने कई टीमें गठित कर हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए है.
प्लास्टिक के बोरो में मिले थे शव टुकड़े
सोमवार की शाम थाना लिसाड़ी गेट इलाके में बोरे में बंद महिला का कई टुकड़ों में शव मिलने से अफरा तफरी मच गई थी. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरे खुलवाए तो सब हैरान रह गए. प्लास्टिक के तीन बोरों में महिला के शव के 15 टुकड़े भरे हुए थे. महिला के शव पर कोई कपड़ा भी नहीं था. चौकाने वाली बात तो ये है कि हत्यारों ने शव की पहचान छिपाने के लिए सिर को धड़ के साथ नहीं छोड़ा. आसपास के लोगों का कहना है कि कूड़े के ढेर पर पड़े बोरो को कुत्ते नोच रहे थे. इसी दौरान बोरों से मानव गंध आने लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंच देखा तो बोरों में महिला का कटा हुआ शव था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
पकड़े जाने के डर से कहीं ओर फेंका सिर
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक महिला की हत्या कहीं ओर की गई है. हत्यारों ने बड़ी बेरहमी से शव के टुकड़े कर बोरों में भर कर यहां फेंका है, लेकिन शव की पहचान न हो इस बात के डर से सिर कहीं और फेंका है. हत्यारों ने पूरी प्लानिंग के तहत शव ठिकाने लगाने की कोशिश की है. बताया जा रहा है कि जिस इलाके में शव को फेंका गया है, अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र है. एक ओर शमशान घाट है तो दूसरी ओर कब्रिस्तान है. जिसके चलते बिना सिर के शव की शिनाख्त करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है.