कुल्लू:जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी की पार्वती नदी में गिरकर लापता हुए पर्यटक का शुक्रवार को शव मिल गया है. लीटल रेवर एडवेंचर की टीम ने शव को कड़ी मश्क्कत के बाद नदी से बाहर निकाला है. यह पर्यटक 5 दिन पूर्व नदी किनारे उतरने के दौरान बह गया था और उसके बाद लापता चल रहा था. लेकिन अब पर्यटक का शव घटनास्थल से थोड़ी ही दूर से बरामद कर लिया गया है.
सेल्फी लेते समय हुआ था हादसा
गौरतलब है कि 27 दिसंबर को एक पर्यटक मणिकर्ण घाटी के गलु पुल के नीचे सेल्फी लेते हुए नदी में गिर गया था. जिसकी पहचान अभिषेक निवासी मेरठ के रूप में हुई है. अभिषेक अपने दोस्तों 27 वर्षीय दीपक दिल्ली, 27 वर्षीय अमन मेरठ और 27 वर्षीय अंकित गाजियाबाद के साथ 25 दिसंबर को मनाली घूमने आया था.
मृतक के परिजनों को दी गई सूचना
27 दिसंबर को वे मणिकर्ण घाटी घूमने निकले थे और इस बीच जब वे नदी किनारे उतरे तो अभिषेक नदी में गिर गया. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि अभिषेक के शव को नदी से निकाल लिया गया है. इसकी सूचना मृतक के परिवार वालों को दे दी गई है.