मेरठ :संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुए यूपी पुलिस के सिपाही का शव मंगलवार मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के एक गंगनहर से बरामद हुआ है. सिपाही मूल रूप से बागपत जिले के छपरोली का रहने वाला है और वर्तमान में उसकी तैनाती मुरादाबाद में थी.
मंगलवार को मेरठ जिले में गंगनहर से पुलिस को एक शव मिला है. जिसकी शिनाख्त बागपत जिले के छपरौली निवासी अरविंद के रूप में हुई है. बता दें कि सिपाही अरविंद तीन दिन से लापता चल रहा था. वर्तमान में उसकी पोस्टिंग मुरादाबाद जिले में थी. ग़ौरतलब है कि अरविंद पुलिस लाइन में अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचा था तो पुलिस लाइन के आरआई ने इस बारे में उसके परिजनों तक खबर पहुंचाई थी. मृतक सिपाही के पिता राजपाल सिंह के मुताबिक, 27 मार्च को घर से डयूटी के लिए वह वापस गया था, लेकिन डयूटी पर नहीं पहुंचा था. उसका फोन भी नहीं लग रहा था, जिसके बाद परिजनों ने छपरौली थाने में तहरीर देते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई थी.
बीते सप्ताह बृहस्पतिवार को छपरौली थाना पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू की थी. तब गंगनहर पुल पर सिपाही की गाड़ी लावारिश हालत में खड़ी होने की सूचना मिली थी. परिजनों ने बताया कि कार के अंदर ही अरविंद का बैग, पर्स व मोबाइल भी मिला था और कार लॉक थी. बाद में पुलिस ने कार को क्रेन की सहायता से एक होटल के पास खड़ा करा दिया था. हैरानी की बात तो यह है कि कई दिन तक कार सरधना थाना क्षेत्र में लावारिश खड़ी रही, लेकिन सरधना पुलिस ने उसका संज्ञान लेना उचित नहीं समझा. फिलहाल अब इस मामले में शव को गंगनहर से निकालकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
एसपी देहात अनिरुद्ध सिंह का कहना है कि 'पुलिस ने कहां लापरवाही की है उस पर भी जवाब तलब किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि आखिर सिपाही की मौत कैसे हुई और हत्या के पीछे कौन लोग हैं. फिलहाल हमारी प्राथमिकता यह जानना है. उम्मीद है जल्द ही मौत की सही वजह पता चल जाएगी.'
यह भी पढ़ें : सपा सरकार के मंत्री राजकिशोर, प्रमुख सचिव समेत चार पर होगी एफआईआर, जानिए क्यों