उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज मेरठ लाया जाएगा शहीद मेजर केतन शर्मा का पार्थिव शरीर - martyr ketan sharma

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शहीद हुए मेजर केतन शर्मा का पार्थिव शरीर आज मेरठ लाया जाएगा. उनकी शहादत की खबर से घर में कोहराम मचा हुआ है. वह पिछले महीने ही छुट्टी खत्म करके घर से अनंतनाग गए थे.

शहीद के घर लगा लोगों का तांता.

By

Published : Jun 18, 2019, 1:43 PM IST

मेरठ:अनंतनाग में सोमवार देर रात आतंकियों से मुकाबला करते हुए मेरठ के मेजर केतन शर्मा शहीद हो गए. मेरठ स्थित शहीद के आवास पर माहौल गमगीन है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सभी शहीद के पार्थिव शरीर का घर आने का इंतजार कर रहे हैं. आज शाम तक उनका पार्थिव शरीर मेरठ पहुंचेगा.

शहीद के घर लगा लोगों का तांता.
  • शहीद के ताऊ अशोक शर्मा ने बताया कि केतन देश के प्रति बहुत जज्बा रखते थे.
  • देश के लिए कुछ कर गुजरने के लिए ही सेना में भर्ती हुए थे.
  • केतन पिछले महीने ही छुट्टी खत्म करके घर से गए थे.
  • केतन के पड़ोसी और दोस्तों का कहना है कि केतन बहुत ही व्यावहारिक थे.
  • कॉलोनी के सभी लोगों से मिलते थे और उनके साथ अपने अनुभव साझा करते थे.
  • कॉलोनी के सभी लोगों का आदर सत्कार करना उनकी आदत में शुमार था.
  • केतन लोगों को देश के प्रति प्रेरित करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details