उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, महिला समेत 8 घायल

मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र में छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में हुए झगड़े ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया. मारपीट में दोनों पक्षों की ओर से बुजुर्ग महिला समेत 8 लोग घायल हो गए. पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है.

खूनी संघर्ष
खूनी संघर्ष

By

Published : May 5, 2021, 1:02 PM IST

मेरठ : थाना नौचंदी इलाके में सोमवार को छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. देखते ही देखते झगड़े ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. दोनों पक्षों की ओर से महिला समेत 8 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. मारपीट में घायल मशकूर नाम के व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर देकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

छेड़छाड़ को लेकर शुरू हुआ विवाद

दरअसल, मेरठ के थाना नौचंदी इलाके के वेदी फार्म में शहाबुद्दीन की किराने की दुकान है. किराने की दुकान के बाहर कुछ युवक खड़े होकर आती-जाती महिलाओं एवं युवतियों के साथ छेड़छाड़ करते रहते हैं. महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की शिकायत लेकर पड़ोसी मशकूर किराने की दुकान पर पहुंचे थे. आरोप है कि किराना व्यापारी शहाबुद्दीन ने शिकायत सुनने की बजाय मशकूर के साथ न सिर्फ बदसलूकी की बल्कि विरोध करने पर मारपीट पर उतर आया. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले. देखते ही देखते छेड़छाड़ का मामला खूनी संघर्ष में बदल गया.

इसे भी पढ़ें-बंगाल में हिंसा के खिलाफ यूपी बीजेपी का धरना

पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया

दोनों पक्षों की ओर से बुजुर्ग महिला समेत 8 लोग घायल हो गए. खूनी संघर्ष की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल एक की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पुलिस तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details