मेरठ:जिले में मामूली विवाद को लेकर एक ही गांव के दो पक्ष आपस में भिड़ गए. लोगों ने लाठी-डंडे से एक दूसरे पर प्रहार किए. दो पक्षों में खूनी संघर्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के संज्ञान में आते ही एसपी देहात केशव कुमार मिश्रा ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. एसपी देहात केशव कुमार मिश्रा ने कहा कि इस मामले में तहरीर प्राप्त हुई है. तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, वीडियो वायरल - दोनों पक्षों में खूूब चले लाठी डंडे
मेरठ में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ. दोनों पक्षों में खूूब लाठी-डंडे चले. इस मारपीट की चपेट में महिलाएं भी आ गईं. इस दौरान 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
इसे भी पढे़-कानपुर में दबंगों ने ट्रैफिक पुलिस को पीटा, देखें VIDEO
मामला मेरठ के थाना जानी क्षेत्र के सिसोला कला इलाके का है. मामूली विवाद को लेकर दो पक्ष हाथों में लाठी-डंडे के साथ भिड़ गए. इस दौरान महिलाओं को भी मारपीट का शिकार बनाया गया. इस मारपीट में 10 से 12 लोगों को चोटें आई हैं. पुलिस अधिकारियों की माने तो एक पक्ष गाड़ी से जा रहा था. तभी, दूसरे पक्ष ने पुरानी रंजिश को लेकर हमला कर दिया. इसमें कई लोग घायल हो गए. हालांकि, महिलाओं से छेड़छाड़ और अभद्रता के मामले के सबूत अभी नहीं मिले हैं.
यह भी पढ़े-आखिर क्यों महिला ने पति को मारी 6 सेकंड में 6 चप्पलें, देखें ये वीडियो