उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 5 लोग पुलिस हिरासत में - मेरठ में दो पक्षों में खूनी संघर्ष

यूपी के मेरठ में खेत की मेड़ तोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया और जमकर लाठी-डंडे चले. पुलिस ने इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर 5 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

दो पक्षों में खूनी संघर्ष
दो पक्षों में खूनी संघर्ष

By

Published : Apr 12, 2021, 3:19 PM IST

मेरठ: जिले में खेत की मेड़ तोड़कर पानी चलाने के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इस घटना में घायल लोगों को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इस पूरे मामले में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हमले का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर 5 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

जानें पूरा मामला
पूरा मामला मेरठ के थाना भगवानपुर क्षेत्र के लालपुर गांव का है. लालपुर के रहने वाले कैलाश ने बताया कि उसने फसल बोने के लिए अपना खेत तैयार किया था. आरोप है कि रविवार को पड़ोसी रिचपाल है ने उनके खेत की मेड़ को तोड़ दिया और उसके बाद पानी चला दिया. जब कैलाश ने इसका विरोध किया तो उसने अपने बेटे कृष्णपाल सहित अन्य लोगों के साथ उसपर लाठी-डंडों और हथियार से हमला कर दिया. इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details