मेरठ:इस समय धान की रोपाई का कार्य तेजी से चल रहा है. किसान समय से धान की रोपाई का कार्य समाप्त करना चाहते हैं, लेकिन कुछ स्थानों पर बासमती धान की नर्सरी में ब्लाइट रोग का असर देखा गया है. इसलिए बासमती धान की खेती करने वाले किसानों को इस समय बेहद सावधानी बरतनी होगी. मौसम में आ रहे बदलाव की वजह से भी धान की नर्सरी में रोग अपने पैर जमा रहे हैं. ऐसे में कृषि विशेषज्ञों ने समय रहते इसकी पहचान कर रोग का उपचार करने की सलाह दी है.
बासमती निर्यात विकास प्रतिष्ठान के प्रभारी और प्रधान वैज्ञानिक डॉ. रितेश शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि इस समय धान की नर्सरी में कुछ स्थानों पर ब्लाइट रोग का असर देखने को मिल रहा है. ऐसे में किसानों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है. डॉ. रितेश शर्मा ने बताया कि जिन किसानों की नर्सरी 20 से 25 दिन की हो गई है, वह उस नर्सरी की खेत में रोपाई कर दें. कुछ किसान नर्सरी की लंबाई कम देख कर उसे खेत में रोपाई नहीं करते, ऐसे में नर्सरी में पौध अधिक समय तक रहने से भी रोग फैलने का अंदेशा बना रहता है, इसलिए किसानों को नर्सरी से पौध निकालकर खेत में रोपाई कर देनी चाहिए.