मेरठः कोरोना देशभर में कहर बरपा रहा है. अभी लोग इससे लड़ ही रहे थे कि ब्लैग और व्हाइट फंगस ने भी लोगों को मुसीबत में डाल दिया है. पश्चमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में व्हाइट फंगस का पहला दुर्लभ मामला सामने आया है. चिंता की बात ये है कि ब्लैक फंगस पीड़ित मरीज में व्हाइट फंगस के लक्षण पाए गए हैं. बिजनौर के रहने वाले एक मरीज में ब्लैक फंगस के साथ व्हाइट फंगस की पुष्टि हुई है. हालांकि डॉक्टरों की टीम ने मरीज का सफल इलाज कर उसके आंखों की रोशनी बचा ली है.
एक ही मरीज में मिले ब्लैक और व्हाइट फंगस
आपको बता दें कि मेरठ के आनंद अस्पताल में बिजनौर निवासी 42 वर्षीय मरीज को ब्लैक फंगस के लक्षण मिलने पर भर्ती किया गया था. आनंद अस्पताल के डॉक्टरों ने उसकी जांच की तो ब्लैक के साथ व्हाइट फंगस की भी पुष्टि हुई. डॉक्टरों की टीम ने ब्लैक फंगस के साथ व्हाइट फंगस का भी सफल ऑपरेशन कर उसकी आंखों की रोशनी बचा ली. नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर पुनीत भार्गव के मुताबिक बिजनौर निवासी मरीज आंख में परेशानी लेकर उनके पास आया था.
इसे भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित शवों पर चोरों की नजर, पढ़िए पूरी खबर