मेरठः भाजपा कार्यकर्ता जिले में परिवार संपर्क अभियान के तहत बूथ स्तर पर घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता लोगों को भाजपा सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लिखित पत्र भी दे रहे हैं. वहीं कोरोना महामारी से बचने के लिए भी उन्हें जागरूक कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मॉस्क और सैनिटाइजर भी बांटे जा रहे हैं.
शुक्रवार को दौराला मण्डल के भराला गांव में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे परिवार सम्पर्क अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों के लिए लिखित पत्र ग्रामीणों को दिये गए. भराला गांव में जिला सहकारी बैंक मेरठ-बागपत के चेयरमैन मनिंदर पाल सिंह और भाजयुमो के पूर्व जिला मंत्री मनिंदर विहान ने बूथ स्तर पर लोगों से संवाद किया. इस दौरान चेयरमैन मनिंदर विहान ने लोगों को केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी.