मेरठ:जिले के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता करते हुए सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि भाजपा 2 अक्टूबर से महात्मा गांधी संकल्प यात्रा की शुरुआत करने जा रही है. मेरठ में जनप्रतिनिधि 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक डेढ़ सौ किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे.
2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगी पदयात्रा
- भारतीय जनता पार्टी 2 अक्टूबर से महात्मा गांधी संकल्प यात्रा की शुरुआत करने जा रही है.
- यह यात्रा मेरठ में 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगी.
- महात्मा गांधी संकल्प यात्रा में जनप्रतिनिधि डेढ़ सौ किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे.
जनप्रतिनिधि करेंगे डेढ़ सौ किलोमीटर की पदयात्रा
सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता करते हुए सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में स्वच्छता के लिए जगह-जगह कार्यक्रम किए जा रहे हैं. मेरठ लोकसभा संसदीय क्षेत्र में जनप्रतिनिधि डेढ़ सौ किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे. इसके अलावा 2 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक जगह-जगह स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता का संदेश देते हुए कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.